VIKAS SHARMA MAR,1 2025
VIKAS SHARMA MAR,1 2025
नेकर आइलैंड स्वर्ग विलासिता और रोमांच का अनूठा संगम है.
ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स में बसा ये द्वीप अपनी कुदरत के लिए भी जाना जाता है.
आइलैंड सर रिचर्ड ब्रैनसन के स्वामित्व वाली निजी सम्पत्ति है.
ब्रैनसन ने यहां की स्वर्ग जैसा अनुभव देने वाली सुविधाएं दी हैं.
यह कई वन्यजीव प्रजातियों और प्राकृतिक सौंदर्य वाला अभयारण्य है.
यहां मेडागास्कर से लाए गए लीमर को खिलाना बच्चों को पंसद आता है.
इमारतों को ऐसे डिजाइन किया है, जिससे कुदरती माहौल में दखल ना हो.
यहां तमाम तरह के मनोरंजन गतिविधियों की व्यवस्था की जाती है.
यहां के विश्व स्तरीय शेफ भोजन व्यवस्था को एक उत्सव बना देते है.