नीट परीक्षा में लड़कियों को कितना आरक्षण मिलता है?

नीट यूजी परीक्षा 05 मई 2024 को होगी.

नीट से जुड़ी सभी डिटेल्स neet.nta.nic.in पर चेक कर लें.

मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए कई कोटा बनाए गए हैं.

Circled Dot

नीट पास करने के बाद AIQ सीटों में महिला उम्मीदवारों को आरक्षण नहीं मिलता है.

85% राज्य कोटा सीटों के तहत उन्हें रिजर्वेशन मिल सकता है.

Circled Dot

महाराष्ट्र और उत्तराखंड में लड़कियों को विशेष आरक्षण मिलता है.

कोविड 19 योद्धाओं के आश्रितों के लिए 5 सीटें आरक्षित की गई हैं.

Circled Dot

इन्हें वॉर्ड्स ऑफ कोविड वॉरियर्स श्रेणी के तहत एडमिशन मिलेगा.

नीट परीक्षार्थी वेबसाइट पर रिजर्वेशन कोटा चेक कर सकते हैं.

Circled Dot