कुदरत ने कब-कब
बरपाया कहर
विनाशकारी भूकंप
से नेपाल में
बिछ गईं
लाशे...
Scribbled Underline 2
नेपाल में शुक्रवार देर रात 6.4 की तीव्रता वाला जोरदार भूकंप आया, जिसमें अब तक 128 लोगों की मौत हो चुकी है.
नेपाल अक्सर भूकंप की चपेट में आता रहा है. इससे पहले 2015 में भी ऐसी ही तबाही आई थी.
नेपाल में अब तक का सबसे विनाशकारी भूकंप 1934 में आया था, जिसमें 10-12 हजार लोगों की मौत हुई थी.
साल 1980 में 6.5 की तीव्रता का भूकंप आया था. इसमें 178 लोगों की मौत हुई थी और 40 हजार घर ढह गए थे.
1988 में 6.8 की तीव्रता से नेपाल में भूकंप आया था, जिसके झटके भारत में भी महसूस हुए थे.
भारत और नेपाल में कुल मिलाकर इस भूकंप में 722 लोग मारे गए थे.
इसमें 12 हजार लोग घायल हुए और कम से कम 4,60,000 लोग बेघर हो गए थे.
2011 में भी 6.9 की तीव्रता से भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे, जिसमें 6 की मौत हुई थी.
2015 को अप्रैल में काठमांडू से 80km दूर 7.8 की तीव्रता से भूकंप आया था. कम से कम 9000 लोगों की मौत हुई 22 हजार लोग घायल हो गए थे.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें