बनारस में

नेपाली मंदिर

Rohit Jha/News

बाबा विश्वनाथ के शहर बनारस दुनिया के सबसे पुराने शहर में शुमार है

लेकिन यहां एक ऐसा मंदिर है, जो भारत का नहीं बल्कि नेपाल का है

इस पर भारतीय सरकार नहीं बल्कि नेपाली सरकार का अधिकार है

यहां नियम,कायदे, कानून भी नेपाली सरकार के लागू होते हैं

हम बात कर रहे हैं काशी में गंगा किनारे स्थित पशुपतिनाथ मंदिर की

इस मंदिर को लोग नेपाली मंदिर के नाम से भी जानते हैं

यह मंदिर विश्वनाथ मंदिर के करीब ललिता घाट पर स्थित है

भारतीय जमीन पर बना यह मंदिर आज भी नेपाल सरकार की संपत्ति है

नेपाल के राजा राणा बहादुर साहा ने इसका निर्माण कराया था

साल 1800 से 1804 के बीच राणा बहादुर साहा ने काशी में प्रवास किया था

उसी समय नेपाली नरेश ने यहां मंदिर बनाने का संकल्प लिया था

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें