साझेदारी की घोषणा के बाद चढ़े शेयर

साझेदारी की घोषणा के बाद चढ़े शेयर

Netweb Technologies के शेयरों में 28 नवंबर को 10 फीसदी तक की दमदार रेली देखी है

 इस समय यह स्टॉक 9.61 फीसदी की बढ़त के साथ 887.75 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है

कंपनी ने अमेरिकी चिप दिग्गज NVIDIA के साथ साझेदारी की घोषणा की है

 तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4,977.17 करोड़ रुपये हो गया है. इसका 52-वीक हाई 953 रुपये और 52-वीक लो 739.70 रुपये है

साझेदारी के तहत कंपनी NVIDIA के ग्रेस CPU सुपरचिप और GH200 ग्रेस हॉपर सुपरचिप MGX सर्वर डिज़ाइन के लिए मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर के रूप में काम करेगी

नेटवेब के CMD संजय लोढ़ा ने कहा, PMO की मेक-इन-इंडिया विजन का सपोर्ट करते हुए NVIDIA द्वारा यह एक शानदार शुरुआत है

नेटवेब ने कहा कि NVIDIA के साथ कंपनी के सहयोग से सरकार के मेक इन इंडिया मिशन को बढ़ावा मिलेगा

नेटवेब टेक्नोलॉजीज के अलावा NVIDIA ने हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज और इंफोसिस के साथ भी साझेदारी की घोषणा की है

L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज के साथ साझेदारी AI के माध्यम से मेडिकल इमेजिंग को बढ़ावा देने के लिए है