भूलकर भी कभी मंदिर से वापस न लाएं खाली कलश

मंदिर जाते समय घर से जल का भरा कलश ले जाना चाहिए. 

मंदिर में लगे पीपल के पेड़ में जल अर्पित करना शुभ होता है. 

 इस जल में कुछ दानें चावल के भी डाल देने चाहिए.

मंदिर से खाली कलश नहीं लाने की वजह जानेगें पं. योगेश चौरे से.

देवी देवताओं को जल अर्पित करने के बाद ख़ाली लोटा न लाएं

ऐसा करने से घर की तरक्की रुक सकती है. 

जल अर्पित करने के बाद थोड़ा जल लोटे में बचाकर रखें. 

यदि जल चढ़ा दिया है तो मंदिर के नल से थोड़ा जल भरकर लाएं. 

इस जल का छिड़काव पूरे घर में करना शुभ माना जाता है.