बारिश में कूलर के साथ कभी न करें ऐसी गलती

बरसात की हवा में नमी की मात्रा बहुत बढ़ जाती है.

नमी बढ़ने के कारण उमस महसूस होती है.

बारिश में कूलर से ठंडी हवा न लगने की शिकायत रहती है.

आपकी एक गलती से बरसात में कूलर से ठंडी हवा नहीं आती है.

कुछ लोग बारिश में भी कूलर को पानी के साथ चलाते हैं.

कूलर पानी के साथ चलाने पर चिपचिपाहट बढ़ती है.

बरसात में सलाह दी जाती है कि बिना पंप के कूलर चलाएं.

हो सके तो कूलर के पीछे का एक फ्लैप खोल दें.

बिना पानी के चलाने पर कमरे में उमस नहीं बढ़ेगे.

RO से निकलने वाला वेस्ट पानी कहां इस्तेमाल हो सकता है?