हैकर को दावत देती हैं आपकी ये आदतें

हैकर को दावत देती हैं आपकी ये आदतें

फोन हैकिंग की खबरें बहुत तेजी से बढ़ती देखी गई है.

फोन का यूज सावधानी से न किया जाए तो हैकिंग का खतरा रहता है.

हैकर से बचना हैं तो कुछ चीज़ों का ख्याल रखकर सिक्योरिटी बढ़ा सकते हैं.

स्मार्टफोन यूजर्स अपने मोबाइल में ब्लूटूथ पर खास ध्यान नहीं देते हैं.

सलाह दी जाती है कि जरूरत न हो तो ब्लूटूथ को ऑन नहीं रखना चाहिए.

एक्टिव और आइडल ब्लूटूथ हैकर्स की मदद करते हैं.

फोन लॉक पासवर्ड और बैंकिंग ऐप का पासकोड सेम न रखें.

किसी भी बैंकिंग ऐप को फोर्स स्टॉप बिलकुल भी न करें.

बैंकिंग ऐप्स को हमेशा Logout करना चाहिए.