इलाज के लिए अब EPFO निकालने देगा दोगुनी रकम

EPFO सदस्य इलाज के लिए अब 1 लाख रुपये निकाल सकते हैं.

इससे पहले निकासी की अधिकतम सीमा 50,000 रुपये थी. 

16 अप्रैल 2024 से ईपीएफओ का यह नया रूल लागू हो गया है.

सदस्य अपने या अपने आश्रितों के इलाज हेतु पैसा निकाल सकते हैं.

निकासी हेतु पैराग्राफ  68-J के तहत आवेदन करना होगा.

EPFO अपने सदस्यों को इलाज के लिए यह सुविधा पहले से ऑफर करता है.

 मरीज का सरकारी या सरकार से जुड़े अस्पताल में भर्ती होना जरूरी है.

आवेदन करने के बाद पैसा अकाउंट में आने के लिए एक दिन का वक्त लगता है.

अस्पताल से छुट्टी होने के 45 दिन के अंदर पर्चा भी जमा करना होगा.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें