चीन के बाद अब यूरोप में भी फैली 'रहस्यमयी' बीमारी, इस बार बच्चों पर अटैक!

3 साल के बाद एक बार फिर चीन में 'रहस्यमयी' बीमारी का प्रकोप देखा जा रहा है.

कोरोना जैसे हालात चीन के कई अस्पतालों में देखने को मिल रहे हैं.

इस बार रहस्यमयी बीमारी की चपेट में बच्चे आ रहे हैं.

कई स्कूलों में बच्चों को इस नई बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया है.

इसके लक्षण निमोनिया जैसे हैं लेकिन ये काफी जानलेवा साबित हो रहा है.

चीन ने अपने कई इलाकों में  लॉकडाउन लगा दिया है.

लेकिन अब इस बीमारी ने यूरोप में भी अपने कदम रख दिए हैं.

वहां के भी स्कूलों के बच्चे चीन की ही तरह निमोनिया जैसे लक्षण से बीमार पड़ रहे हैं.

ऐसे में कई लोग इसे जल्द ही फैलने वाली दूसरी महामारी के तौर पर देख रहे हैं.