आ रहा चीन

नहीं बाज

Rohit Jha/Trending

भारत, चीन सीमा पर बढ़ रहे तनाव को कम करने का प्रयास कर रहा है

दूसरी ओर चीन सीमा के नजदीक तेजी से निर्माण कार्य कर रहा है

सैटेलाइट तस्वीरें हासिल हुई हैं, उनमें साफ-साफ दिख रहा है

पैंगोंग झील के पास चीन ने उत्तरी किनारे पर काफी निर्माण कर लिया है

साल 2020 में जिस जगह पर चीन और भारत के जवानों के बीच संघर्ष हुआ

उस जगह से ये नई कॉलोनी मात्र 38 किलोमीटर दूर है लेकिन पैंगोंग झील के पास है

इस जगह पर चीन और भारत के बीच सीमा को लेकर विवाद है

दोनों देशों में एक बार रणनीतिक-कूटनीतिक लेवल पर तनाव का माहौल बनता दिख रहा

नए निर्माण को देखकर लगता है कि ये अप्रैल 2024 में शुरू हुआ है

यह कॉलोनी दो हिस्सों में बंटी है. पहले एडमिनिस्ट्रेटिव और दूसरी ऑपरेशनल जोन

परछाइयों की स्टडी से पता चलता है कि इमारतें एक और दो मंजिला ऊंची हैं

कुछ छोटी रिहायशी इमारतें भी तैयार की गई हैं ताकि उसमें 6-8 लोग रह सकें

बड़ी इमारतों में एडमिनिस्ट्रेटिव काम होता है. या फिर वो स्टोरेज फैसिलिटी हैं

इस पूरी कॉलोनी में सीधी रेखा में निर्माण करने के बजाय Rows में निर्माण किया

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें