Deep

Published Sept 16, 2024

बिहारी लड़के को मिला अजूबा जानवर, वैज्ञानिक हैरान

भारत में लंबी थूथन वाली एक नई सांप प्रजाति की खोज की गई है

इसके बारे में एशिया-पैसिफिक बायोडायवर्सिटी के जर्नल में छपी है.

लंबी थूथन वाला बेल सांप (अहेतुल्ला लॉन्गिरोस्ट्रिस) के दो नमूने बिहार और मेघालय में मिले हैं.

सौरभ वर्मा और सोहम पटेकर नाम के दो वैज्ञानिक 2021 में खोजा था.

मियामी हेराल्ड के अनुसार यह मरा हुआ मिला था.

फिर इसके डीएनए पर रिसर्च करने के बाद पता चला कि यह सांप है.

इसकी प्रजाति श्रीलंका के जंगलों में भी पाई जाती है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें