चने की आई नई किस्म...सेहत के लिए है फायदेमंद 

चना चाहें हरा हो या भूरा सेहत के लिए फायदेमंद है. 

बीकानेर के वैज्ञानिकों ने चने की नई किस्म तैयार की है.  

चने की इस वैरायटी में सबसे ज्यादा प्रोटीन है.  

ये नयी वैरायटी आईपीसी 4/14 है,  जिसमे हाई लेवल प्रोटीन है.  

इस चने का बीज हल्के भूरे रंग का होता है. 

चने की ये फसल 130 से 135 दिन में तैयार होती है.  

यहां की जलवायु में चने की इस किस्म की भरपूर पैदावार होगी.  

अगले साल से किसानों को यह मिलने लगेगा.  

इससे किसानों को अच्छी फसल होगी और फायदा होगा.