नए साल में सिर्फ 72 दिन बजेगी शहनाई, यहां देखें मुहूर्त...

साल का आखरी महीना चल रहा है. 

मांगलिक कार्य के लिए अब 15 दिसंबर तक ही मुहूर्त हैं.

इस साल की तरह अगले साल 2024 में भी विवाह मुहूर्तों की कमी रहेगी.

साल 2024 में पूरे साल में 72 दिन शादी की शहनाइयां गूंजेगी. 

इसके बाद विवाह मुहूर्तों की शुरुआत होगी 2024 के यह हैं शुभ मुहूर्त.

जनवरी 2024 में 16, 17, 20,21,22 और 27 से 31 जनवरी तक शुभ मुहूर्त रहेगा.

फरवरी माह में 1 से 8, 12, 13, 14, 17, 18, 19, 23 से 27 और 29 फरवरी तक शुभ मुहूर्त रहेगा.

मार्च में 1 से 7 और 11, 12 मार्च को यानी 9 दिन शुभ मुहूर्त रहेगा.

अप्रैल माह में महज 5 दिन यानी 18 से 22 अप्रैल तक शुभ मुहूर्त रहेगा.

जुलाई में 3 और 9 से 15 तक 8 दिन शुभ मुहूर्त रहेगा. 

नवम्बर में 16 से 18 और 22 से 26 तारीख तक 8 दिन मांगलिक कार्य हो सकेंगे. 

दिसम्बर में 2 से 5, 9 से 13 और 14, 15 तारीख को यानी 11 दिन शुभ मुहूर्त रहेगा.