स्पेस में 1 जनवरी को आया 16 बार न्यू ईयर, जानें ऐसा कैसे हुआ पॉसिबल

धरती पर हम इंसानों के लिए न्यू ईयर साल में एक बार आता है.

लेकिन, अंतरिक्ष में न्यू ईयर 16 बार आता है.

अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है?

दरअसल, अंतरिक्ष में मौजूद एस्ट्रोनॉट्स के लिए 1 दिन में ये चमत्कार होता है.

ये एस्ट्रोनॉट्स स्पेस में ISS यानी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर रहते हैं.

ISS स्पेस में 7.6 किमी/ सेकेंड की स्पीड से पृथ्वी की परिक्रमा करता है.

इस तरह से ये एक दिन में पृथ्वी का 16 बार चक्कर लगाता है.

यानी वहां रह रहे अंतरिक्ष यात्रियों के सामने 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त होता है.

इस तरह से एक दिन में अंतरिक्ष यात्रियों के सामने 16 बार न्यू ईयर आया.