अगला CTET दिसंबर में,फॉर्म कब भरे जाएंगे

CTET की अगली परीक्षा दिसंबर 2023 में आयोजित की जाएगी. 

दिसंबर सेशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म अक्टूबर से भरे जा सकते हैं.

फॉर्म भरे जाने का समय पिछले ट्रेंड्स के मुताबिक है.

जुलाई/अगस्त सेशन में CTET application form विंडो एक महीने पहले एक्टिव कर दी गई थी.

पिछले साल का CTET December exam 28 दिसंबर को आयोजित हुआ था.

CTET के दोनों पेपरों के क्वेश्चन पेपर में 150-150 MCQ सवाल थे. 

इस पेपर में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है.

ctet परीक्षा एक बार पास करने पर इसकी वैलिडिटी सभी के लिए लाइफटाइम है.

सीटीईटी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in है. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें