अगले हफ्ते सिर्फ 3 दिन खुलेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

Moneycontrol News June 14, 2024

By Roopali Sharma

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से पहले ही बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी जाती है

बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

इस बार जून के महीने में बैंकों में छुट्टीयों की भरमार होने वाली है.  बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार लगातार चार दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे

लगातार चार दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे

भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार 15 जून को आइजोल और भुवनेश्वर में बैंकों में YMA डे और राजा संक्रांति के कारण बैंक बंद रहेंगे

15 जून को

वहीं 16 जून को रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद  रहेंगे

16 जून को

17 जून को सोमवार का दिन है और इसी दिन बकरीद/ईद उल-अज़हा के अवसर पर बैंकों की छुट्टी रहेगी

17 जून को

इसके अलावा 18 जून को जम्मू और श्रीनगर में बैंक बकरीद के कारण बंद रहेंगे

18 जून को

16 जून को रविवार, 17 जून को बकरीद और 18 जून को ईद उल-अज़हा के कारण कुछ जगहों पर लगातार बैंक बंद रहेंगे

कुछ जगहों पर लगातार

आप अपने बैंक का कोई जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो उसे जल्दी से जल्दी कर लें वरना बैंक में लंबी छुट्टी के कारण आपको परेशानी भी हो सकती  है

निपटाए जरूरी काम

बैंकों में लगातार कई दिनों की छुट्टी होने पर भी नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाएं चालू रहेगी

मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाएं