बाजार में मचेगा बवाल, इन शेयरों पर रखें नजर
Jitendra Singh
Moneycontrol, August 18, 2024
शेयर बाजार में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार उतारचढ़ाव बना हुआ है। निफ्टी अपने हाई से गिरने के बाद फिर ऊपर जाने की कोशिश में लगी है
पिछले 8 कारोबारी सेशन से निफ्टी लगातार 24,350-24,500 के बीच जूझ रहा था लेकिन अब इंडेक्स इस रेंज से बाहर निकल चुका है
शेयर बाजार को अब गिराने या चढ़ाने का कम ग्लोबल संकेतों खासतौर पर अमेरिकी फेड रिजर्व के फैसलों पर होगा
19 अगस्त से शुरू हफ्ते में निफ्टी की पहली कोशिश होगी कि वह गिरने से खुद को बचाए और आगे की तरफ बढ़े
नए हफ्ते में जिन शेयरों पर निवेशकों की सबसे ज्यादा नजर रह सकती है उनमें हिंदुस्तान जिंक और मारुति सुजुकी हैं
वेदांता के ऑफर फॉर सेल की वजह से पिछले हफ्ते हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में गिरावट रही है। नए हफ्ते में भी इस पर फोकस बना रहेगा
इसके अलावा एस्कॉरट्स, टेक्नो इलेक्ट्रिक, जुबिलेंट फार्मोवा के शेयरों में भी उतार चढ़ाव बना रह सकता है
अदाणी एंटरप्राइजेज, ओएनजीसी, ऑयल इंडिया और कैपलिन प्वाइंट के शेयरों पर भी नजर रख सकते हैं क्योंकि इन शेयरों में उतारचढ़ाव होगा