देश का सबसे युवा अरबपति, जिसने पूरी नहीं की पढ़ाई

निखिल कामत ने स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म जिरोधा की संस्थापना की है.

उन्होंने इस कंपनी शुरुआत 2010 में अपने भाई के साथ मिलकर की.

Circled Dot

1 करोड़ क्लाइंट्स के साथ आज जिरोधा देश के सबसे बड़े ब्रोकरेज फर्म्स में से एक है.

Circled Dot

जिरोधा में जीरो और संस्कृत शब्द रोधा (अवरोध) का मिश्रण है.

Circled Dot

2023 में 37 साल के कामत देश के सबसे युवा अरबपति रहे.

Circled Dot

निखिल कामत की नेटवर्थ 3.5 अरब डॉलर है.

Circled Dot

निखिल कामत ने 10वीं के बाद स्कूल छोड़ दिया था.

Circled Dot

कॉल सेंटर में काम करते हुए उन्होंने स्टॉक ट्रेडिंग सीखी.

Circled Dot

स्टॉक्स में उनकी दिलचस्पी ही जिरोधा की स्थापना का कारण बनी.

Circled Dot