कोई नाता नहीं फिर भी नाम में है गाय, कम लोग जानते हैं इसके बारे में!

नीलगाय एक भारतीय जानवर है जिसका नाम बहुत लोग जानते हैं.

यह ना तो गाय जैसा होता है और ना ही यह हमेशा नीला दिखता है.

यह भारत में मिलने वाला एक मृग श्रेणी का जानवर है.

सामान्य मृगों से थोड़ा ऊंचाई लिए यह जानवर घोड़े के कद का होता है.

केवल मादाएं भूरे रंग की होती हैं, वयस्क नर ही नीले दिखाई देते हैं.

नीलगाय बहुत लंबे समय तक बिना पानी के रह सकते हैं.

नीलगाय के आगे के पैर पिछले पैर की तुलना में ताकतवर होते हैं

इनकी सूंघने और देखने की शक्ति बहुत तेज होती है.

ऊबड़ खाबड़ जमीन पर ये घोड़े की तरह बिना थके तेजी से भाग सकते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें