Nippon AMC के शेयर में 9% का उछाल
Nippon AMC के शेयर में 9% का उछाल
निप्पन लाइफ एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Nippon Life AMC) के शेयर आज रॉकेट बने हुए हैं
निप्पन लाइफ एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Nippon Life AMC) के शेयर आज रॉकेट बने हुए हैं
762 करोड़ रुपये की एक ब्लॉक डील के चलते शेयरों को पंख लग गए
762 करोड़ रुपये की एक ब्लॉक डील के चलते शेयरों को पंख लग गए
इस ब्लॉक डील में 1.78 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ जो निप्पन AMC की 2.86 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है
इस ब्लॉक डील में 1.78 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ जो निप्पन AMC की 2.86 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है
BSE पर यह 5.65 फीसदी की मजबूती के साथ 475.20 रुपये पर है
BSE पर यह 5.65 फीसदी की मजबूती के साथ 475.20 रुपये पर है
निप्पन लाइफ AMC के शेयर आज ब्लॉक डील के चलते करीब 9 फीसदी उछल गए
निप्पन लाइफ AMC के शेयर आज ब्लॉक डील के चलते करीब 9 फीसदी उछल गए
इंडसइंड बैंक ने निप्पन AMC में अपने शेयर बेचे हैं, इसका खुलासा होने के बाद बैंक के शेयर भी मजबूत हुए हैं
इंडसइंड बैंक ने निप्पन AMC में अपने शेयर बेचे हैं, इसका खुलासा होने के बाद बैंक के शेयर भी मजबूत हुए हैं
इंट्रा-डे में यह करीब 1 फीसदी मजबूत होकर 1581.00 रुपये पर पहुंच गया
इंट्रा-डे में यह करीब 1 फीसदी मजबूत होकर 1581.00 रुपये पर पहुंच गया
एक कारोबारी दिन पहले 19 दिसंबर 2023 को यह इंट्रा-डे में एक साल के हाई 1585.70 रुपये पर पहुंचा था
एक कारोबारी दिन पहले 19 दिसंबर 2023 को यह इंट्रा-डे में एक साल के हाई 1585.70 रुपये पर पहुंचा था
अब बात करें कि यह ब्लॉक डील किस भाव पर हुई है तो निप्पन AMC के शेयरों की 427 रुपये के फ्लोर प्राइस पर बिक्री हुई है
अब बात करें कि यह ब्लॉक डील किस भाव पर हुई है तो निप्पन AMC के शेयरों की 427 रुपये के फ्लोर प्राइस पर बिक्री हुई है
मंगलवार को BSE पर यह 427 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस ब्लॉक डील के चलते वॉल्यूम एक्टिविटी बढ़ी जिससे शेयरों की तेजी को सपोर्ट मिला है
मंगलवार को BSE पर यह 427 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस ब्लॉक डील के चलते वॉल्यूम एक्टिविटी बढ़ी जिससे शेयरों की तेजी को सपोर्ट मिला है