देश के टॉप 10 लॉ कॉलेज, यहां से किया LLB तो जॉब पक्की 

NIRF ने देश के लॉ कॉलेजों की रैंकिंग जारी की है. 

NIRF रैंकिंग 2024 में NLSIU बेंगलुरु की पहली रैंक है. 

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली की दूसरी, Nalsar की तीसरी रैंक है. 

सिंबायोसिस लॉ स्कूल, पुणे की NIRF रैंकिंग 2024 में पांचवीं रैंक है. 

जामिया मिलिया इस्लामिया का लॉ डिपार्टमेंट देश के टॉप लॉ कॉलेजों में 6वें स्थान पर है. 

टॉप 10 लॉ कॉलेजों में IIT खड़गपुर भी है. इसकी सातवीं रैंक है. 

गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की NIRF रैंकिंग 2024 में 8वीं रैंक है. 

भुवनेश्वर स्थित शिक्षा 'ओ' अनुसंधान की ऑल इंडिया नौवीं रैंक है. 

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ ने भी टॉप 10 में जगह बनाई है. इसकी 10वीं रैंक है. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें