जोड़ों के दर्द को झट से दूर करता है ये पौधा

निर्गुण्डी ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है जिससे जोड़ो का दर्द दूर होता है.

इसके पौधे में सूजन-रोधी, ऐंठन-रोधी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण है.

इसकी पत्तियों के साथ तना और बीज भी लाभकारी होते हैं. 

यह पौधा स्वाद में कड़वा और इसकी तासीर गर्म होती है.

जोड़ों के दर्द में यह किसी रामबाण औषधि से कम नहीं है.

निर्गुण्डी घबराहट, अवसाद, तनाव को कम करने में फायदेमंद है. 

इसके सेवन से मूड स्विंग, अनिद्रा और तनाव जैसी परेशानियां दूर होती है. 

निर्गुण्डी औषधि गठिया के रोगों में बहुत फायदेमंद है. 

इसके एंटीऑक्सीडेंट्स गुण सूजन व दर्द को कम करते हैं.