टर्म इंश्योरेंस को टाइम से पहले क्यों न करें खत्म?

टर्म इंश्योरेंस बीमाधारक की मृत्यु पर परिवार को आर्थिक मदद देता है.

बीमा पीरियड खत्म होने के बाद मृत्यु पर पैसा नहीं मिलता.

टर्म के बीच में पॉलिसी खत्म करने पर भी कोई पैसा नहीं मिलेगा.

इसलिए प्योर टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम बहुत कम होता है.

इसका टाइम पीरियड आमतौर पर 5 से 40 साल का होता है.

जितना लेट इंश्योरेंस लेते हैं, प्रीमियम उतना बढ़ता जाता है.

अधिकांश कंपनियां 65 साल के बाद टर्म इंश्योरेंस नहीं देतीं.

रिटर्न ऑन प्रीमियम वाले टर्म इंश्योरेंस पर पैसा वापस मिलता है.

इसे बीच में खत्म करने पर सरेंडर वैल्यू मिलती है.