‘दादी की रसोई’ में मात्र 5 रुपये में खाएं भरपेट खाना

नोएडा के अनूप खन्ना पिछले 9 साल से मात्र 5 रुपये में जरूरतमंद लोगों को भोजन करा रहे हैं.

अनुप खन्ना ने वर्ष 2015 में दादी की रसोई शुरू की थी. 

नोएडा सेक्टर 29 में गंगा शॉपिंग कांप्लेक्स में वह ‘दादी की रसोई’ चलाते हैं. 

ये शुरु करने के पीछे उनका मकसद जरूरतमंद को भरपेट भोजन कराना है.

पांच रुपये में रोटी, चावल, दाल, अचार, फल, देसी गुड़ खिलाते हैं.

उसके साथ यहां आने वाले लोगों के लिए एसी रूम भी है. 

अनूप खन्ना को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सम्मानित भी कर चुके हैं. 

कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन द्वारा इन्हें अतिथि भी बनाया गया था. 

उनसे प्रेरणा लेकर आज 500 से 600 लोग इसी तरह दादी की रसोई चलाते हैं.

यहां पर खाना खाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रहती है.