क्या आपने किसी ऐसे शहर का नाम सुना है, जो उल्कापिंड के क्रेटर के अंदर बसा हो?
नहीं सुना तो बता दें कि नॉर्डलिंगन ऐसा ही एक शहर है, जो जर्मनी के बवेरिया के डोनौ-रीज में स्थित है.
जो 25 किलोमीटर चौड़े एक विशाल उल्कापिंड क्रेटर के अंदर बसा हुआ है.
यह एक मध्ययुगीन शहर है, जो सरंक्षित दीवारों, गॉथिक सेंट चर्च और राथौस टाउन हॉल के लिए जाना जाता है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्डलिंगन शहर की आबादी 20 हजार से अधिक है.
नॉर्डलिंगर रीज क्रेटर लगभग 14.5 मिलियन साल पहले उल्कापिंड के टकराने से बना था.
सालों तक इसे ज्वालामुखीय क्रेटर माना जाता रहा, लेकिन ऐसा नहीं था.
1960 में दो अमेरिकी वैज्ञानिकों यूजीन शूमेकर और एडवर्ड चाओ ने इस जगह की स्टडी कर ये साबित किया.
नॉर्डलिंगन टाउन में एक चर्च के दीवारों को खरोंचने से पता चला कि यह कैसे बना है.