यहां पर मिला गुम हुआ महाद्वीप, साइज में है ब्रिटेन से डेढ़ गुना बड़ा!

वैज्ञानिकों को ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी तट पर एक गुम हुआ महाद्वीप मिला है.

इनके मुताबिक, ये महाद्वीप करीब 70,000 साल पुराना है.

उस दौरान यहां पर करीब 5 लाख लोगों का घर हुआ करता था.

इसका भूभाग ब्रिटेन से लगभग 1.6 गुना बड़ा बताया जा रहा है.

ये तिमोर सागर में लगभग 300 फीट पानी के नीचे स्थित है.

ये महाद्वीप उत्तर पश्चिम शेल्फ के रूप में जाना जाता है.

इसमें द्वीपसमूह, झीलें, नदियां और एक बड़ा अंतर्देशीय समुद्र भी शामिल था.

लेकिन, लगभग 10,000 साल पहले समुद्र का स्तर बढ़ने पर ये महाद्वीप खो गया होगा.

बता दें कि क्वींसलैंड के ग्रिफिथ विश्वविद्यालय के पुरातत्वविद् कासिह नॉर्मन के नेतृत्व में इसकी खोज हुई है.