जयपुर में लें साउथ
इंडियन फूड का आनंद
अगर केले के पत्ते पर कुछ स्वादिष्ट व्यंजन दिखाई देता है तो समझ जाइए की यह दक्षिण भारत का कोई लज़ीज़ फूड है.
चाहे वह डोसा हो या इडली सांभर इनका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है.
बनाना लीफ फेमस फूड फ्रेंचाइजी साउथ इंडियन फूड के स्वाद की महक पूरे गुलाबी नगरी में फैला रहा है.
रेस्टोरेंट में तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, और आंध्रप्रदेश के ललीज स्वाद का तड़का परोसा जाता है.
इस रेस्टोरेंट में आप डोसा, इडली, उत्तपम, उपमा आदि के स्वाद का मजा ले सकते है.
आप यहां एक नहीं 40 प्रकार के स्वादिष्ट डोसों का स्वाद ले सकते हैं.
इस रेस्टोरेंट की सुंदरता इतनी अच्छी है की खाना और सुंदरता दोनों आपको मोह लेंगे.
केले के पत्ते पर इन व्यंजनों को
खाने से कई सारे फायदे भी हैं .
पत्तों में मौजूद न्यूट्रिशन और एंटीऑक्सीडेंट तत्व खाने को पचाने में सहायक बनाते हैं साथ ही इको फ्रेंडली भी होते हैं.
यहां के चमड़े के बैग की है विदेशों में भी डिमांड