पानी की जगह अब बरस रही प्लास्टिक! वैज्ञानिकों की खोज ने किया सभी को हैरान 

बारिश को लेकर वैज्ञानिकों ने एक हैरान करने वाला दावा किया है.

वैज्ञानिकों की मानें तो बारिश की बूंदों में पानी के साथ अब प्लास्टिक भी बरस रही है.

यानी दुनिया में कई जगह अब पानी के साथ प्लास्टिक की भी बारिश हो रही है.

ये दावा जापान के शोधकर्ताओं ने एक रिसर्च के बाद किया है.

रिसर्च के लिए शोधकर्ताओं ने माउंट फूजी और माउंट ओयामा पर चढ़ाई की.

यहां से वैज्ञानिकों ने बादलों के पानी को इकट्ठा किया और उसकी जांच की.

अध्ययन से पता चला है कि प्लास्टिक के छोटे-छोटे टुकड़े हमारे बादलों में मौजूद हैं.

वैज्ञानिकों की मानें तो ये प्लास्टिक हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि प्लास्टिक पानी तक कैसे पहुंची है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें