Twitter पर Blue Tick नहीं हैं तो DM नहीं कर पाएंगे  

Twitter पर Blue Tick नहीं हैं तो DM नहीं कर पाएंगे  

Twitter पर अगर अभी तक आप बेधड़क DM करते थे तो अब उस पर लगाम लग सकती है 

Twitter ने ऐलान किया है कि वह अनवेरिफायड अकाउंट वाले यूजर्स के डायरेक्ट मेसेज (DM) भेजने की लिमिट तय करेगी

Twitter के ब्लू टिक के लिए अब हर महीने 900 रुपए चुकाने पड़ते हैं 

कंपनी का कहना है कि डायरेक्ट मेसेज की लिमिट तय करने का मकसद स्पैम में कमी लाना है

Twitter ने अभी यह नहीं बताया है कि अनवेरिफायड अकाउंट यूजर्स के लिए रोजाना DM की लिमिट कितनी होगी

अनवेरिफायड अकाउंट का मतलब ऐसे अकाउंट से जिन्होंने Twitter Blue के लिए साइनअप नहीं किया है

इससे पहले Twitter ने एक डायरेक्ट मैसेज सेटिंग पेश किया था

 इसमें अगर कोई वेरिफायड यूजर किसी ऐसे यूजर को मैसेज भेजता है जिसे वह फॉलो नहीं करता है तो वह मैसेज एक सेकेंडरी 'मैसेज रिक्वेस्ट इनबॉक्स' में चला जाएगा

जिन यूजर्स ने पहले हर यूजर्स से डायरेक्ट मैसेज रिसीव करने को ऑप्ट किया था, उन्हें नए सेटिंग्स के तहत लाया गया था

इसका मतलब है कि जो लोग ट्विटर ब्लू के लिए पैसे नहीं चुकाते हैं वे उन लोगों को मैसेज नहीं भेज सकते, जो उन्हें फॉलो नहीं करते हैं