1 घंटे में 1200 रोटी बनाने वाली मशीन देखिए

एक जमाना था जब आयोजन या समारोह में मेहमानों को हाथ से बनी हुई रोटियां खिलाई जाती थी. 

लेकिन बदलते दौर में यह बात बीते जमाने की हो गई है. 

आज आयोजनों और समारोह में रोटी को बनाने के लिए मशीनों का उपयोग होने लग गया है.

एक तरफ जहां आटा लगाने की मशीनें तो बरसो पहले आ गई थी. 

लेकिन अब रोटियां बनाने वाली मशीन चर्चा में है. 

इस मशीन से आटा गूंथने के बाद लोए को एक तरफ डालते हैं और दूसरी तरफ गर्मा गरम रोटियां मिल जाती है. 

इन रोटियों की साइज और गोलाई भी हाथ से बनी रोटियों सरीखी होती है. 

इस मशीन से एक घंटे में करीब 1100 से 1200 रोटियां बना सकते हैं. 

इस मशीन में अगर किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो तुरंत मशीन अपने आप बंद हो जाएगी.