अब एलियंस की खोज होगी आसान! वैज्ञानिकों ने तैयार किया नया सिस्टम

सदियों से वैज्ञानिक एलियंस की खोज में जुटे हुए हैं.

लेकिन, आज तक इनके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है.

हालांकि, इस बीच वैज्ञानिकों को एक बड़ी सफलता जरूर हाथ लगी है.

एलियंस की खोज के लिए वैज्ञानिकों ने AI आधारित एक सिस्टम तैयार किया है.

ये सिस्टम 90 प्रतिशत सटीकता के साथ जीवन के संकेतों का पता लगा सकता है.

दरअसल, ये सिस्टम उन घटकों को पता लगाएगा जो जीवन के लिए महत्वपूर्ण हैं.

वैज्ञानिकों ने इस सिस्टम को तैयार करने के लिए 100 से ज्यादा घटकों का विश्लेषण किया है.

इसमें जीवित कोशिका, जीवाश्म ईंधन, उल्कापिंड और कार्बनिक जैसे जैव रसायन शामिल हैं.

बता दें कि इस सिस्टम को वर्जीनिया में जॉर्ज मेसन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें