अब बाजार में नहीं मिलेंगी ये कारें, वॉल्वो से लेकर ऑडी तक के मॉडल शामिल

साल 2024 में अब इन कार के मॉडल शोरूम में नहीं देखने को मिलेंगे.

क्योंकि, कंपनी अपने कुछ मॉडल को ब्रिटेन में बंद करने जा रही है.

इसमें ऑडी R8 से लेकर फोर्ड फिएस्टा तक शामिल है.

ब्रिटेन में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार फोर्ड फिएस्टा अब नहीं मिलेगी.

2006 में लॉन्च हुई ऑडी R8 भी अब शोरूम में देखने को नहीं मिलेगी.

दो सीटों वाली जगुआर का एफ-टाइप मॉडल बंद कर दिया गया है.

साल 2011 में ब्रिटेन पहुंची फॉक्सवैगन का UP मॉडल अब नहीं बिकेगा.

स्वीडिश निर्माता वॉल्वो ने यूके लाइन-अप से सभी सैलून और एस्टेट मॉडल को हटा दिया है.

नई रोल्स-रॉयस स्पेक्टर के आने के बाद कंपनी ने डॉन और रेथ कूप मॉडल को बंद कर दिया.