अब दिमाग में चलेगा

गूगल मैप

Rohit Jha/News

एक जगह से दूसरी जगह जाना होता है तो आप गूगल मैप चलाते हैं

लेकिन क्या आपने सोचा है कि आपका दिमाग गूगल मैप जैसा काम करे तो?

अगर नहीं सोचा तो अब सोचिए क्योंकि दिल्ली के AIIMS ने नया कारनामा किया

न्यूरो सर्जरी डॉक्टर्स ने एक डिवाइस बनाई जो दिमाग में गूगल मैप जैसे चलेगी

इस डिवाइस से ब्रेन के अंदर के हिस्से की सभी जानकारी पता चल पाएगी

इस तरह के डिवाइस से डॉक्टर्स को सर्जरी में काफी मदद मिल रही है

साथ ही सर्जरी सिखाने वाले सर्जन को भी काफी सहूलियत हो रही है

डॉक्टर्स एक सॉफ्टवेयर के जरिए ड्रिल करके इक्विपमेंट को ब्रेन में डालते हैं

इस डिवाइस के साथ ही एक QR कोड होता है

QR कोड आप स्कैन करेंगे तो स्कैनिंग से ब्रेन की सारी तस्वीर साफ हो जाती है

यह अलग-अलग सीटी स्कैन होते हैं जिसे स्कैंस को होलोग्राम इमेज बनाता है

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें