NPS सब्सक्राइबर्स ध्यान दें! आधार वेरिफिकेशन हुआ अनिवार्य

Moneycontrol News March 26, 2024

सरकार National Pension System के सब्सक्राइबर्स के लिए 1 अप्रैल, 2024 से एक अहम नियम बदल रहा है

Pension Fund Regulatory and Development Authority ने NPS खातों की सुरक्षा के लिए एक और कदम जोड़ा है

15 मार्च को एक सर्कुलर जारी कर कहा गया था कि CRA सिस्टम के एक्सेस के लिए अब पासवर्ड बेस्ड यूजर्स के लिए टू-फैक्टर आधार Based Authentication अनिवार्य होगा

1 अप्रैल से National Pension System में लॉगिन करने का तरीका बदल जाएगा

NPS Subscribers अब अपने अकाउंट को बस आधार से ऑथेंटिकेट करके अपने मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालकर अकाउंट login कर सकते हैं

Two-Factor Aadhaar Authentication का इस्तेमाल करके एनपीएस अकाउंट एक्सेस करने के लिए आप अब इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं

 NPS वेबसाइट पर जाएं: https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.htm

PRAIN/IPIN से लॉगिन करें' विकल्प चुनें. नई विंडो खोलने के लिए PRAIN/IPIN टैब पर क्लिक करें

अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें. कैप्चा वेरिफिकेशन पूरा करें

फिर विंडो आधार ऑथेंटिकेशन के लिए संकेत देगी और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजेगी

OTP दर्ज करें.अब आप अपना National Pension System अकाउंट खोल सकते हैं

CRA सिस्टम के एक्सेस के लिए अब पासवर्ड बेस्ड यूजर्स के लिए टू-फैक्टर आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन अनिवार्य होगा