रिटायरमेंट के लिए कहां करें निवेश की कभी खत्म ना हो पैसा!
Moneycontrol News March 21, 2024
Mutual Funds और National Pension System दोनों काफी पॉपुलर हैं
इस बीच सवाल उठता है कि एक आम निवेशक को इन दोनों निवेश माध्यम में से किसका चुनाव करना चाहिए
अगर आप भी इस
कन्फ्यूजन
में हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपकी चिंता को दूर कर रहे हैं
हम कुछ प्वाइंट में बता रहे हैं कि कौन का प्रोडक्ट का चयन कब करना चाहिए
NPS एक लंबी अवधि का इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट है. इसका चयन मुख्य रूप से रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए किया जाता है
National Pension System
वहीं,
म्यूचुअल फंड
मिड से लॉन्ग टर्म में टैक्स सेविंग, रिटायरमेंट समेत कई बड़े खर्चों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है
Mutual Fund
अगर NPS की बात करें तो यह अधिक सुरक्षित और कम अस्थिर है क्योंकि वे इक्विटी, कॉरपोरेट बॉन्ड और सरकारी Securities में अपने फंड का निवेश करते हैं
Ups & Downs
जबकि म्यूचुअल फंड ज्यादातर फंड केवल शेयर में निवेश करते हैं
इसलिए अगर आप शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव से परेशान होते हैं तो आपको NPS का विकल्प चुनना चाहिए
NPS निवेशकों को आयकर की धारा 80 CCD(1B) के तहत 50 हजार रुपये की अतिरिक्त टैक्स मिलता है
I
ncome Tax
Exemption
वहीं, केवल इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (
ELSS
) म्यूचुअल फंड ही कर छूट का लाभ उठा सकते हैं
जोखिम अधिक होने के कारण, इक्विटी म्यूचुअल फंड लंबी अवधि में अधिक रिटर्न प्रदान करता है
Higher Returns
वहीं, NPS योजनाएं आम तौर पर 10-12% रिटर्न देती हैं, जबकि इक्विटी म्यूचुअल फंड लंबी अवधि में 14-16% रिटर्न देते हैं
NPS और म्यूचुअल फंड प्रत्येक में अलग-अलग शुल्क और कर लाभ होते हैं. इसलिए, निवेश करने से पहले इन प्वाइंट का आकलन जरूर करें