भारत में कुल कितने स्कूल हैं?

2019 में भारत में स्कूलों की संख्या 15,51,000 थी.

साल 2022 में यह संख्या घटकर 14,08,115 हो गई.

इन स्कूलों में 26 करोड़ 52 लाख 35 हजार 830 स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं.

भारत में 29,656 स्कूल सिर्फ छात्राओं के लिए और 11,956 सिर्फ छात्रों के लिए हैं.

देश में सरकारी स्कूल 10,22,386 हैं.

भारत में 11,96,265 प्राइमरी स्कूल, 1,50,452 सेकंडरी स्कूल और 1,42,398 हायर सेकंडरी स्कूल हैं.

स्कूल आम तौर पर 3 तरह के होते हैं- सरकारी, निजी और सरकारी सहायता प्राप्त.

सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों की संख्या 28,453 है.

18,86,32,942 स्टूडेंट्स प्राइमरी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें