यहां पर बढ़ी जेलीफिश की संख्या, जानें क्यों है ये इंसानों के लिए खतरनाक
धरती की तरह समंदर में भी कई तरह के जीव पाए जाते हैं.
इनमें से कुछ ऐसे होते हैं, जिनका सामना इंसानों से बहुत कम होता है.
ऐसे ही जीवों में शुमार जेलीफिश की प्रजाति है, जो गहरे पानी में पाई जाती हैं.
लेकिन, इन जीवों को ब्रिटेन के समंदर में कुछ दिनों से लगातार देखा जा रहा है.
मरीन कंजर्वेशन सोसाइटी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 32 प्रतिशत अधिक जेलीफिश देखी गई हैं.
विशेषज्ञों का मानना है कि देखे जाने में वृद्धि का संबंध जलवायु परिवर्तन से हो सकता है.
क्योंकि, जेलिफिश गर्म पानी की ओर आकर्षित होती हैं.
लोगों का मानना है कि पारदर्शी दिखने वाली जेलीफिश इंसानों के लिए खतरनाक भी होती हैं.
क्योंकि, इनका एक डंक किसी भी इंसान को मार सकता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें