ये 2 एनर्जी शेयर के बढ़ने वाले हैं भाव, होगा बड़ा मुनाफा 

Moneycontrol News May 30, 2024

By Roopali Sharma

शेयर मार्केट में गिरावट के बावजूद कुछ कंपनियों के शेयर बंपर रिटर्न दे रहे हैं 

सुजलॉन एनर्जी और आईनॉक्स विंड के शेयर 43 फीसदी तक उछल सकते हैं

 ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने यह अनुमान जताया है, कि विंड एनर्जी के लिए अच्छी मांग दिख रही है. फाइनेंशियल ईयर 2030 तक यह मांग स्ट्रॉन्ग रह सकती है

 नुवामा ने सुजलॉन के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने इसके लिए 53 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है

29 मई को क्लोजिंग प्राइस से यह स्टॉक 20 फीसदी तक चढ़ सकता है

Nuvama ने आईनॉक्स विंड के स्टॉक को भी कवर करना शुरू किया है.  उन्होंने Inox Wind के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है

इसका टारगेट प्राइस 193 रुपये दिया है. इसका मतलब है कि इस स्टॉक में 43 फीसदी तेजी आ सकती है

सुजलॉन के पास विंड टर्बाइन जेनरेटर्स मार्केट में अपनी लीडरशिप पॉजिशन बनाए रखने की क्षमता है

 मार्च 2023 के मुकाबले आईनॉक्स विंड की ऑर्डर बुक करीब चार गुनी हो गई है

सुजलॉन के शेयरों में 29 मई को शानदार तेजी देखने को मिली. स्टॉक मार्केट में गिरावट के बावजूद कंपनी का शेयर 4.44 फीसदी चढ़कर 45.85 रुपये पर चल रहा था

उधर, Inox Wind के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. यह स्टॉक 2.20 फीसदी की गिरावट के साथ 144.50 रुपये पर चल रहा