5 फूल बदल देंगे किस्मत, भगवान शिव को जरूर करें अर्पित

हिंदू धर्म में भगवान शिव के बड़ी संख्या में भक्त हैं.

भगवान शिव को देवों के देव महादेव कहा जाता है. 

उनकी कृपा पाने के लिए उन्हें पंच पुष्प अर्पित करना चाहिए.

कौनसे हैं वे 5 तरह के फूल? जानते हैं पंडित योगेश चौरे से.

भोलेनाथ पर सोमवार, प्रदोष छोड़कर हर दिन कनेर का फूल चढ़ा सकते हैं.

महादेव को सफेद मदार का फूल चढ़ाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.

भगवान शिव को पारिजात का फूल चढ़ाने से वे प्रसन्न होते हैं.

शमी का फूल, शमी का एक पत्ता हजार बेलपत्रों से ज्यादा माना गया है.

भोलेनाथ को धतूरे का पुष्प चढ़ाएं, ये भी पंच पुष्पों में से एक है.