इन चीजों से करें गणपति की पूजा होगी धन वर्षा
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाया जाएगा.
भगवान को केला, मोदक, गन्ना,दूर्वा घास, शमी का पत्ता,सिंदूर और धान का लावा अर्पण करे.
इन चीजों को चढ़ाने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं.
उनका आशीर्वाद सदैव भक्तों पर बना रहता है.
भक्तों पर माता लक्ष्मी का भी आशीर्वाद बना रहता है.
साथ ही करियर में सफलता मिलती है.
जीवन में आने वाले विघ्न, बाधा व चिंताएं दूर होती हैं.
घर में हमेशा दाहिने सूंड वाले गणपति जी को विराजमान करें.
इससे घर में धन, ऐश्वर्य और सुख-शांति आती है.
मिनरल्स और विटामिन्स चाहिए तो खाइए ये..