पुराने AC से करते हैं नए से बेहतर कूलिंग, ये है वजह
काफी सारे लोग इस सीजन नया AC इस्तेमाल कर रहे हैं.
फिर भी कूलिंग को लेकर परेशान हैं.
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि पुराने एसी ज्यादा बेहतर कूलिंग करते हैं.
क्योंकि, ये भारी कंप्रेसर के साथ आते थे.
इनका फोकस एनर्जी एफिशिएंसी की जगह कूलिंग पर ज्यादा होता था.
वहीं, नए एसी मॉडल एनर्जी एफिशिएंट ज्यादा होते हैं.
ये बिजली बचाने में ज्यादा फोकस रखते हैं.
ऐसे में ये बाहर के तापमान बढ़ने पर ज्यादा बेहतर कूलिंग नहीं कर पाते.
इसी वजह से नए मॉडल पुराने की तुलना में कूलिंग के मामले में पीछे रह जाते हैं.
क्लिक
क्या आपका AC भी नहीं कर पा रहा पूरी कूलिंग? तो जान लीजिए ये गारंटीशुदा फॉर्मूला, एकदम शिमला हो जाएगा कमरा!