ये प्राचीन मंदिर में है 'शून्य' का अभिलेख
मध्य प्रदेश का ऐतिहासिक शहर ग्वालियर ना जाने कितने रहस्य अपने अंदर समेटे हुए है.
यहां कई ऐसी प्राचीन इमारतें और भवन आज भी मौजूद है.
जो ग्वालियर की सांस्कृति और समृद्धि को दर्शाते है.
ऐसा ही एक मंदिर है, जहां ‘शून्य यानी जीरो’ के सबसे प्राचीन प्रमाण मिलते है.
यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है.
यह मंदिर प्रतिहार कालीन बताया जाता है.
एक ही शिला को काटकर बनाया गया यह मंदिर वास्तुकला का बेजोड़ नमूना है.
इस मंदिर का मुख्य आकर्षण शिलालेख पर प्रदर्शित शून्य की आकृति है.
दूर दूर से इतिहासकार और शोधकर्ता इस शून्य के रहस्य को जानने के लिए आते है.
संतान प्राप्ति के लिए आस्था का केंद्र है ये पेड़