by Roopali Sharma | OCT 15, 2024
Manu Bhakar ने पिछले दिनों एक फैशन शो में Ramp Walk करके इंटरनेट पर सनसनी फैला दी थी
Paris Olympics 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद मनु की लोकप्रियता में बहुत तगड़ा इजाफा हुआ है और KBC समेत कई फेमस इवेंट्स में नजर आ चुकी हैं
अब ANI को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी ट्रेनिंग के विषय पर बहुत बड़ा खुलासा कर दिया है
मनु भाकर ने कहा, की वो नवंबर में दोबारा ट्रेनिंग शुरू करने वाली है . और सभी इवेंट्स और मैचों पर करीब से नजर बनाए रखेंगी , लेकिन उनका फोकस सबसे ज्यादा 10 मीटर और 25 मीटर कैटेगरी पर रहेगा
Paris Olympics 2024 खेलों का समापन 11 अगस्त को ही हो गया था, जिसके बाद मनु भाकर ने ट्रेनिंग और किसी इवेंट में भी भाग नहीं लिया है
इस विषय पर मनु ने बताया कि उनके कोच ने पहले ही प्लान बना लिया था कि वो मुझे Olympics के बाद 3 महीने का ब्रेक देंगे. मुझे चोट भी आई थी, जिसके कारण ब्रेक का फैसला पहले ही ले लिया गया था
निशानेबाज मनु भाकर ने स्पष्ट किया है कि उनका राजनीति में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है और कहा कि उनका पूरा ध्यान अभी अपने खेल पर है
Manu Bhaker Buenos Aires 2018 में यूथ ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज और देश की पहली महिला एथलीट भी हैं