Zomato पर ब्रोकेरेज हाउस ने दिया बड़ा टारगेट!

Moneycontrol News April 13, 2024

By Roopali Sharma

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato का शेयर अभी और 35 प्रतिशत चढ़ सकता है

यह उम्मीद JM Financial Institutional Securities Ltd ने जताई है

ब्रोकरेज ने Zomato शेयर के लिए टारगेट प्राइस 200 रुपये से बढ़ाकर 260 रुपये प्रति शेयर कर दिया है

 यह BSE पर 12 अप्रैल को शेयर के बंद भाव 192.45 रुपये से 35 प्रतिशत ज्यादा है

 JM Financial Institutional Securities का Zomato में भरोसा इसकी Quick Business Branch Blinkit में लगातार हो रही ग्रोथ के चलते बढ़ा है

Zomato शेयर में पिछले एक साल से भी ज्यादा वक्त से लगातार तेजी बनी हुई है. पिछले 6 महीनों में शेयर 75% और सालभर में 262 प्रतिशत चढ़ा है

कंपनी का मार्केट कैप 1.69 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. शेयर ने 12 अप्रैल को BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 199.75 रुपये छुआ

 Zomato ने 10 अगस्त 2022 को Blinkit को खरीदा था अब यह कंपनी के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी है

वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही में Zomato का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 138 करोड़ रुपये रहा था

Zomato में Public Shareholders की हिस्सेदारी 98.34 प्रतिशत है