ट्राई कीज‍िए ये कमाल के 9 ल‍िपस्‍ट‍िक हैक्‍स

- Deepika Sharma

अगर परफेक्‍ट शेड चुन ल‍िया जाए तो ल‍िपस्‍ट‍िक आपके लुक में 4 चांद लगा सकती है.

ल‍िपस्‍ट‍िक का सही शेड आप अपनी नसों के रंग के आधार पर चुन सकते हैं. ग्रीन नसें यानी वॉर्म टोन, पर्पल यानी कूल टोन.

आपकी ल‍िपस्‍ट‍िक लंबे समय तक ट‍िके, इसके ल‍िए होठों पर भी प्राइमर जरूर लगाएं. इससे ल‍िपस्‍ट‍िक पर क्रीज नहीं पडेंगी

सीधे ल‍िपस्‍ट‍िक कभी अप्‍लाई न करें. ल‍िपस्‍ट‍िक लगाने से पहले ल‍िप लाइनर का प्रयोग जरूर करें. 

परफेक्‍ट न्‍यूड ल‍िपस्‍ट‍िक मुश्किल से मैच होती है. अपनी स्‍क‍िन टोन से हल्‍का डार्क टोन का न्‍यूड शेड चुनें.

फेयर स्‍क‍िन के लि‍ए प‍िंक टोन के न्‍यूड, मीड‍ियम स्‍क‍िन टोन के लि‍ए ऑरेंज अंडरटोन के न्‍यूड कलर चुनने चाहिए.

स्‍क‍िन की तरह आपको ल‍िप्‍स को भी रेग्‍युलर एक्‍सफोल‍िएट करना चाहिए. डेट स्‍क‍िन को हटाएं, ल‍िप बाम जरूर लगाएं.

ल‍िपस्‍ट‍िक लगाने से पहले अपने होठों को हमेशा मॉइश्‍चराइज करें, ताकि वो सॉफ्ट रहें.

ल‍िपस्‍ट‍िके साथ ग्‍लोस लगाने से आपके होठों को एक फ्रेश, डय्यूई लुक म‍िलता है. इससे ल‍िपस्‍ट‍िक स्‍मूद भी होती है.