नवरात्रि में राशि के अनुसार चढ़ाएं खास रंग का फूल
नवरात्रि के नौ दिनों को बेहद पावन और शुभ माना जाता है.
इन नौ दिनों में माता रानी के नौ रूपों की पूजा विधि विधान से की जाती है.
नवरात्रि में पुष्प का खास महत्व है : पंडित नंदकिशोर मुद्गल.
राशि के अनुसार खास रंग का फूल चढ़ाने से माता अधिक प्रसन्न होती हैं.
मेष राशि के जातक लाल रंग का फूल माता दूर्गा को चढ़ाएं.
वृषभ राशि के जातक माता रानी को सफेद पुष्प अर्पण करें.
मिथुन राशि के जातकों को नवरात्रि में पीला पुष्प अर्पण करना चाहिए.
कर्क राशि के जातक सफेद रंग का पुष्प अर्पण करें.
मकर राशि के जातक नवरात्रि में आप नीला पुष्प अर्पण करें.
दिल्ली में लें सिक्किम के मोमोज़ का स्वाद