लाखों में एक होते हैं इस बीमारी के शिकार

भागलपुर के एक अस्पताल में आश्चर्य कर देने वाला मामला सामने आया है.

यह एक दुर्लभ बीमारी है जो 10 लाख बच्चों में से एक में पाई जाती है.

यह बीमारी जापान में सबसे ज्यादा पाई जाती है.

इस दुर्लभ बीमारी का नाम है ‘मोयामोया’.

अच्छी बात  यह है कि ये फैलने वाली बीमारी नहीं है.

वहीं ये बीमारी पीढ़ी दर पीढ़ी भी पाई जा सकती है.

यह बीमारी खास कर 3 से 10 साल के बच्चे में अधिक दिखाई देता है.

इसमें बीमारी में  बच्चा बोलना व खाना छोड़ देता है.

यह बीमारी  मुख्यतः ब्रेन के ब्लड वेसल की  है, सर्जरी ही इसका उपचार है.