कब मुस्लिम विवाह
माने जाते हैं अवैध
Rohit Jha/News
सोशल मीडिया
पर इसकी खूब चर्चा
हो रही है
जी हां, ये मामला है
पूर्व पाकिस्तानी पीएम इमरान खान का
दरअसल इद्दत एक इस्लामी कानून है
जिसे दूसरे शब्दों में
कहें तो यह एक तरह से वेटिंग पीरियड है
इद्दत संयम की वह अवधि है, जिसका पालन महिला को अपने पति के इंतकाल...
...या तलाक के बाद करना होता है
इद्दत के दौरान वह
महिला किसी अन्य पुरुष से निकाह नहीं कर
सकती है
तलाकशुदा महिला
की इद्दत की अवधि लगभग 130 दिनों की होती है
इस दौरान उस
महिला के निकाह करने पर पाबंदी होती है
इसीलिए ये निकाह अवैध हो गया है
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI