प्याज के छिलके ऐसे करें इस्तेमाल, बाल होंगे लंबे!

हेयर केयर में प्याज को काफी कारगर बताया जा रहा है.

प्‍याज के छिलके से आप होममेड शैंपू बना सकते हैं.

प्याज के छिलके का उपयोग हेयर टोनर बनाने में किया जा सकता है.

प्याज काटने के बाद उसके बचे हुए हिस्से.

उसके छिलके को एक गिलास पानी में 15-20 मिनट उबाल लें.

इस मिश्रण को ठंडा होने के बाद छान लें और बालों में जड़ से सिरे तक अच्छे से लगाएं.

साथ ही हल्के हाथों से मसाज भी करें. सूखने के बाद बालों को धो लें.

इससे आपके बाल चमकदार और खूबसूरत हो जाएंगे.

अगर आपके बाल झड़ रहे हैं तो वे भी रुक जाएंगे.